केरल स्थानीय निकाय चुनावों में कुदुम्बश्री हरितकर्मसेना के 547 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

तिरुवनंतपुरम, 29 नवंबर (वार्ता) केरल में नौ और 11 दिसंबर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में कुदुम्बश्री हरितकर्मसेना के 547 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य भर में हरितकर्मसेना 547 सदस्य चुनाव लड़ेंगे।

हरितकर्मसेना कुदुम्बश्री पहल का हिस्सा है, एक सामुदायिक आधारित कार्यबल है जो कचरा इकट्ठा करने, सफ़ाई और पर्यावरण मैनेजमेंट में शामिल है।

उन्होंने बताया कि तिरुवनंतपुरम ज़िले में सेना के सबसे ज़्यादा 83 उम्मीदवार हैं। इसके बाद अलप्पुझा में 63 , कोल्लम में 62, पठानमथिट्टा में 14 , कोट्टायम में 38 , इडुक्की में 49, एर्नाकुलम में 43 , त्रिशूर में 28 , पलक्कड़ में 46 , मलप्पुरम में 28, कोझिकोड में 38 , वायनाड में 18 , कन्नूर में 25 और कासरगोड में 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करके घरों के साथ हरितकर्मसेना के सदस्यों के लगातार सम्पर्क ने उन्हें अपने समुदायों में भरोसा और जान-पहचान बनाने में मदद की है, जिससे उन्हें चुनावों में खास फ़ायदा मिला है।

पिछले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भी कई कुदुम्बश्री महिलाओं ने कामयाबी से चुनाव लड़ा और नेतृत्व की भूमिकाएँ निभाईं, जिससे समुदाय के काम से चुने हुए पद तक का रास्ता और मज़बूत हुआ।

 

 

Next Post

ट्रैक्टर-ट्रॉली 20 फीट गहरे तालाब में गिरी, ढाई घंटे की सर्चिग के बाद मिला ड्राइवर का शव

Sat Nov 29 , 2025
सतना: कोलगवां थाना अंतर्गत बाबूपुर चौकी क्षेत्र के पोइंधा गांव में शुक्रवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसा ट्रैक्टर बैक करते समय हुआ है। घटना में ड्राइवर नन्हें उर्फ प्रेम सिंह (उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी पोइंधा) की मौत हो गई।एसडीईआरएफ की टीम ने लगभग ढाई घंटे चले सर्च […]

You May Like