नर्मदा पुल से महिला ने लगाई नदी में छलांग

बुधनी। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे नर्मदा नदी के नए पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लगभग 45 वर्षीय एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अचानक नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. हालांकि लोगों द्वारा तत्परता बरतते हुए उसे बाहर निकाला गया है. उसका नर्मदापुरम अस्पताल में उपचार चल रहा है.

शुक्रवार की दोपहर जब नर्मदा के नए पुल पर लोगों की आवाजाही जारी थी तभी वहां एक महिला पहुंची. जब तक लोग उसके मंसूबे भांप पाते उसने नदी में छलांग लगा दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोग उसे रोक पाते, उससे पहले ही वह पुल की रेलिंग पर चढ़कर सीधे नदी में कूद गई. गनीमत रही कि उसी समय बेरखेड़ी घाट पर मौजूद नाविकों ने सतर्कता दिखाते हुए नदी में बहती महिला को तुरंत बचा लिया. उनकी सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 112 वाहन से महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे नर्मदापुरम अस्पताल भेजा गया है. मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि महिला कौन है और कहां से आई है. इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. नर्मदापुरम के अस्पताल में उसका उपचार जारी है. हालात सामान्य होने के बाद पूछताछ की जाएगी.

Next Post

स्वदेशी के महत्व को बढ़ाने वाला कार्यक्रम है चंदेरी इको रिट्रीट :सीएम डॉ. यादव 

Fri Nov 28 , 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी उत्पादों और कारीगरों को भरपूर प्रोत्साहन दिया है। इस नाते मध्यप्रदेश सरकार इस दिशा में भरसक प्रयास करते हुए शिल्पकारों को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। चंदेरी जैसे स्थानों की ख्याति ऐतिहासिक, प्राकृतिक सौन्दर्य, पर्यटन के […]

You May Like