
बुधनी। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे नर्मदा नदी के नए पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लगभग 45 वर्षीय एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अचानक नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. हालांकि लोगों द्वारा तत्परता बरतते हुए उसे बाहर निकाला गया है. उसका नर्मदापुरम अस्पताल में उपचार चल रहा है.
शुक्रवार की दोपहर जब नर्मदा के नए पुल पर लोगों की आवाजाही जारी थी तभी वहां एक महिला पहुंची. जब तक लोग उसके मंसूबे भांप पाते उसने नदी में छलांग लगा दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोग उसे रोक पाते, उससे पहले ही वह पुल की रेलिंग पर चढ़कर सीधे नदी में कूद गई. गनीमत रही कि उसी समय बेरखेड़ी घाट पर मौजूद नाविकों ने सतर्कता दिखाते हुए नदी में बहती महिला को तुरंत बचा लिया. उनकी सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 112 वाहन से महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे नर्मदापुरम अस्पताल भेजा गया है. मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि महिला कौन है और कहां से आई है. इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है. नर्मदापुरम के अस्पताल में उसका उपचार जारी है. हालात सामान्य होने के बाद पूछताछ की जाएगी.
