
इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच एक बार फिर निर्णायक दौर में पहुंच गई है. केस के मुख्य गवाह और मृतक के भाई विपिन रघुवंशी का आज शिलांग की अदालत में दूसरी बार बयान दर्ज करवाने के लिए वहां पहुंच चुके है.राजा रघुवंशी हत्याकांड में अहम गवाह के रूप में सामने आए विपिन रघुवंशी को शिलांग कोर्ट ने दोबारा तलब किया है, वे मंगलवार दोपहर इंदौर से उड़ान भरकर शिलांग पहुंच चुके हैं, .
इससे पहले वे 10 नवंबर को इंदौर से रवाना हुए थे और 11 नवंबर को उनका बयान शुरू हुआ था, लेकिन वह पूरा नहीं हो सका था. विपिन रघुवंशी ने नव भारत को बताया कि अदालत में आज उनका बयान फिर से दर्ज होगा और प्रक्रिया पूरी होने तक वे तीन दिन शिलांग में रहेंगे. उन्होंने बताया कि बयान के बाद उन्हें वकील के माध्यम से चार्जशीट की प्रति भी मिलने की उम्मीद है.
मुख्य गवाह होने के नाते वे इस मामले को जल्द अंजाम तक पहुंचते देखने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि सभी पांच आरोपियों को कठोर सजा मिलेगी. लगातार यात्राओं और प्रक्रिया की थकान का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाई को न्याय दिलाने के लिए मुझे भी बहुत कुछ झेलना पड़ रहा है. परिवार लगातार चिंता में रहता है, लेकिन सच सामने आना जरूरी है, इतना कह कर वह कोर्ट परिसर के अंदर रवाना हुए.
