मुंगवाली में पटवारी के समर्थन में धरना प्रदर्शन में शामिल होने बड़ी संख्या में ग्वालियर से जाएंगे कांग्रेसजन

ग्वालियर: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के विरुद्ध पुलिस थाना मुंगावली में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई एफआईआर के विरोध में 8 जुलाई को मुंगावली में मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा। इस प्रदर्शन में ग्वालियर से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसजन भाग लेने जायेंगे। यह जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंाग्रेस डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने साधारण सभा की बैठक में दी।

कांग्रेस साधारण सभा की बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर सत्ता के दबाव में आकर पुलिस प्रशासन द्वारा थाना मुंगावली, जिला अशोकनगर में एफआईआर दर्ज की गई है। यह न केवल एक नेता के विरुद्ध अन्याय है, बल्कि यह संपूर्ण लोकतांत्रिक व्यवस्था और जनता की आवाज को दबाने का षड्यंत्र है।

आज की यह लड़ाई केवल जीतू पटवारी की नहीं है। यह लड़ाई हम सभी की है, हर उस व्यक्ति की जो सच बोलता है, अन्याय के विरुद्ध खड़ा होता है और लोकतंत्र की रक्षा करता है। सरकारें आती-जाती हैं, लेकिन सत्य और न्याय को लंबे समय तक दबाया नहीं जा सकता। 8 जुलाई को मुंगावली में होने वाला प्रदर्शन इस अन्याय के खिलाफ एकजुटता का परिचायक होगा। बैठक में पूर्व विधायक मदन कुशवाह, संगठन प्रभारी महराज सिंह पटेल, वीर सिंह तोमर, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र सिंह नाती, जेएच जाफरी, सरमन सिंह राय, संजय सिंह राठौर, हेवरन सिंह कंषाना, चर्तुभुज धनोलिया, जयराज सिंह आदि मौजूद थे।

Next Post

निपाह प्रकोप: सजग हुयी सरकार, तीन जिलों में बुखार की निगरानी के दिये आदेश

Sun Jul 6 , 2025
तिरुवनंतपुरम, 06 जुलाई (वार्ता) केरल सरकार निपाह वायरस प्रकोप को लेकर सजग हो गयी है और राज्य के तीन जिलों के प्रभावित क्षेत्रों में बुखार की निगरानी करने के आदेश दिये हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा, “निपाह वायरस संपर्क सूची में कुल 425 व्यक्ति हैं। इनमें […]

You May Like