कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में उठाया रुपये में गिरावट का मुद्दा

नयी दिल्ली, 04 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस सांसद विवेक के तन्खा ने राज्यसभा में रुपये में ऐतिहासिक गिरावट का मुद्दा उठाते हुए गुरुवार को कहा कि यह आम लोगों, कंपनियों और निर्यातकों तथा आयातकों को एक समान प्रभावित कर रहा है।

उन्होंने शून्यकाल में कहा कि पिछले पांच साल में रुपया 20-27 प्रतिशत टूट चुका है। इसका मतलब यह हुआ कि अब लोगों की खरीदने की क्षमता 25 प्रतिशत कम हो चुकी है। इसी साल रुपये में पांच प्रतिशत की गिरावट रही है जो साल 2022 के बाद सबसे अधिक है और यह एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन गया है।

उल्लेखनीय है कि रुपया मंगलवार को पहली बार 90 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक उतरा था। आज सुबह यह 90.43 रुपये प्रति डॉलर तक टूट गया था।

श्री तन्खा ने कहा कि जब रुपया कमजोर होता है आयात महंगा हो जाता है। ईंधन, रसोई गैस, इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी और दवाएं महंगी हो जाती हैं। इसका मतलब है कि हर परिवार को जरूरी दैनिक वस्तुओं के लिए अधिक पैसा खर्च करना पड़ता है। खाने-पीने के सामान और परिवहन भी महंगे हो जाते हैं। एक श्रृंखला शुरू होती है जो गरीबों को सबसे अधिक प्रभावित करती है। मध्यम वर्ग के लिए स्मार्टफोन, लैपटॉप, चिकित्सा उपकरण, स्टेशनरी, कपड़े और घरेलू उपकरण महंगे हो जाते हैं क्योंकि लगभग हर सामान के लिए कंपोनेंट आयात किये जाते हैं।

उन्होंने कहा, – आम आदमी के लिए रुपये में गिरावट बिना सूचना के वेतन में की गयी कटौती जैसा है।-

कांग्रेस सांसद कहा कि कमजोर रुपये का असर सूक्षम, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और निर्यातकों पर भी पड़ता है। आयात पर निर्भर एमएसएमई की लागत 20-30 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। आयातित मशीनरी भी महंगी होती है जिससे कंपनियों को विस्तार करने में परेशानी होती है और रोजगार खतरे में पड़ता है।

उन्होंने कहा कि कपड़ा, रसायन इंजीनियरिंग उत्पाद जैसे सेक्टरों में इंटरमीडियरी वस्तुओं पर निर्भरता के कारण उनका लाभ कम होता है। छोटे विनिर्माताओं को एक तरफ ऊंची लागत और दूसरी तरफ कमजोर मांग से जूझना पड़ता है। जिन कंपनियों ने विदेशी मुद्रा में ऋण ले रखा है, उनके लिए ऋण भुगतान महंगा हो गया है।

अर्थव्यवस्था के आंकड़े पेश करते हुए उन्होंने कहा कि एक ही महीने में देश का व्यापार घाटा 40 अरब डॉलर से अधिक रहा। यह दिखाता है कि निर्यात की तुलना में आयात किस कदर अधिक है। विदेशी निवेशकों ने 17 अरब डॉलर भारतीय पूंजी बाजार से निकाले हैं। इससे पूंजी की कमी का खतरा है। विदेशों से ऋण प्राप्ति में सुस्ती आयी है।

 

 

Next Post

जोन-2 में पुलिस ने की सुरक्षा कड़ी: प्रतिबंधित मांझा, नशा और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान शुरु 

Thu Dec 4 , 2025
इंदौर. जोन-2 क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा की बिक्री रोकने से लेकर नशे के सेवन, वाहन चालकों की मनमानी और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए व्यापक अभियान छेड़ दिया है. ड्रोन पेट्रोलिंग, मोहल्ला मीटिंग्स और गहन सर्चिंग के जरिये शहर में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस-जनता के […]

You May Like