अज्ञात वाहन ने कुचला, गार्ड की मौत

जबलपुर: बरगी थाना अंतर्गत मण्डला बाईपास मंगेली ग्राम के पास अज्ञात वाहन चालक ने मोटर सायकिल सवार सुरक्षा गार्ड को कुचल दिया। हादसे में गार्ड की मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ कुमार मिश्रा 42 वर्ष निवासी राजुल टाउन शिप तिलहरी ने सूचना दी कि धुर्वेन्द्र कुमार तिवारी 42 वर्ष निवासी अतौला जिला रीवा का भिटौनी शहपुरा में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था।

बीती रात 9 से सुबह 7 बजे तक ड्यूटी कर वापस मोटर सायकिल से लौट रहा था। मण्डला बाईपास मंगेली ग्राम के पास अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। हादसे में धुर्वेन्द्र कुमार को गंभीर चोटें आ गई। जिसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया जहांं डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।

Next Post

शराब तस्करी में बालक पकड़ाया

Wed Nov 26 , 2025
जबलपुर: रांझी पुलिस ने मढई व्हीकल स्टेेट के खंण्डर क्वाटर के पास घेराबंदी कर शराब तस्करी में 17 वर्षीय बालक को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 केनो में 60 लीटर कच्ची शराब, एक्सेस क्रमांक एमपी 20 जेड व्ही 9094 सहित जप्त करते हुये आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। […]

You May Like