गुम हुए 40 मोबाइल फोन बरामद,लोगों के खिले चेहरे

भोपाल। एमपी नगर थाना पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए 40 मोबाइल फोन को बरामद किया है. पुलिस ने मिले फोन की कीमत करीब 5 लाख रूपए आंकी है.

थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में संपत्ति संबंधी अपराध पर नियंत्रण रखने के मामलों में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामदगी की है. थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गुम हुए मोबाइलों के आवेदकों ने थाने में आवेदन पेश किया था. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस साइबर पोर्टल पर सर्चिंग के लिए डाला. एमपी नगर की साइबर टीम ने गुम हुए मोबाइलों के अपडेट जानकारी प्राप्त कर नंबरों को ट्रैक कर 40 मोबाइल फोन बरामद किए. गुमे हुये फोन पाकर फरियादियों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी.

Next Post

उच्चतम न्यायालय ने एसआईआर के खिलाफ वाइको की याचिका पर चुनाव आयोग से मांगा जवाब

Tue Nov 25 , 2025
नयी दिल्ली, 25 नवंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को एमडीएमके संस्थापक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद वाइको के निर्वाचन आयोग के तमिलनाडु में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया। मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्य बागची की […]

You May Like