बीजिंग, 25 नवंबर (वार्ता) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि उनका देश रूस के के साथ व्यापक ऊर्जा साझेदारी को मजबूत करने के लिए तैयार है। चीनी राष्ट्रपति ने राजधानी बीजिंग में चल रहे सातवें चीन-रूस ऊर्जा व्यापार फोरम के प्रतिभागियों को टेलीग्राम के माध्यम से यह संदेश भेजा।
चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने टेलीग्राम संदेश के हवाले से बताया कि चीन रूस के साथ मिलकर व्यापक ऊर्जा साझेदारी को और मजबूत करने तथा संयुक्त रूप से वैश्विक ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने के लिए काम करने को तैयार है। साथ ही, आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता तथा सुचारू संचालन बनाए रखने के लिए भी काम करने के लिए सहमत है।
श्री जिनपिंग ने जोर दिया कि चीन-रूस ऊर्जा सहयोग की नींव ठोस है और यह आपसी लाभकारी सहयोग पर आधारित है। इसने दोनों देशों के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने तथा उनके लोगों के कल्याण में सुधार लाने में सकारात्मक भूमिका निभाई है।

