डाटा सेंटर ऑपरेशन में दो साल रहेगी जबरदस्त तेजी: क्रिसिल

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (वार्ता) बाजार अध्ययन एवं साख निर्धारक एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने मार्च 2028 तक डाटा सेंटर ऑपरेशन में सालाना 20-22 प्रतिशत राजस्व बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया है।
क्रिसिल रेटिंग्स ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि देश में डाटा सेंटरों की कुल क्षमता मार्च 2028 तक दोगुनी होकर 2.3-2.5 गीगावाट तक पहुंचने की संभावना है। साथ ही, डाटा सेंटर ऑपरेटरों का राजस्व बढ़कर वित्त वर्ष 2027-28 में 20 हजार करोड़ रुपये सालाना तक पहुंच जायेगी। यह रिपोर्ट परिचालन में मौजूद डाटा सेंटरों की 75-80 प्रतिशत क्षमता वाले ऑपरेटरों के कारोबार के अध्ययन पर आधारित है।

इसमें कहा गया है कि डाटा सेंटरों में वृद्धि के तीन प्रमुख कारण होंगे। पहला, तेजी से हो रहे डिजिटल परिवर्तन और पौद्योगिकी के आधुनिकीकरण के साथ कंपनियां सार्वजनिक क्लाउडों को अपना रही हैं। दूसरा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रौद्योगिकियों में निवेश से उच्च-घनत्व वाली कंप्यूटिंग अवसंरचनाओं की मांग बढ़ेगी। तीसरा, 5जी प्रौद्योगिकी के विस्तार के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग जैसे तेज डाटा वाले ऐप की मांग बढ़ेगी। क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि अगले दो वित्त वर्ष में (मार्च 2026 से मार्च 2028 तक) 1.1 से 1.13 गीगावाट तक डाटा सेंटर क्षमता जुड़ेगी।

Next Post

दिल्ली, महाराष्ट्र से शुरू हो सकता है ट्रेड लाइसेंस के लिए सिंगल पोर्टल, गोयल ने दिया सुझाव

Tue Nov 25 , 2025
नयी दिल्ली, 25 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को सुझाव दिया कि ट्रेड लाइसेंस के लिए सिंगल पोर्टल की शुरुआत दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से की जा सकती है। श्री गोयल ने यहां अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित […]

You May Like