असली व्यक्तित्व से एकदम अलग है युग सिन्हा का किरदार : शब्बीर आहलूवालिया

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता शब्बीर आहलूवालिया का कहना है कि सोनी सब के शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल ’ में उनका किरदार युग सिन्हा उनके असली व्यक्तित्व से एकदम अलग है।

ऑन-स्क्रीन गंभीर और जटिल युग का किरदार निभाने वाले शब्बीर असल जिंदगी में बेहद गर्मजोश, जमीन से जुड़े और पारिवारिक व्यक्ति हैं। उनका जीवन प्रेम, हंसी और गहरे व्यक्तिगत रिश्तों से भरा है। वह एक समर्पित पति, स्नेही पिता और भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने वाले इंसान के रूप में जाने जाते हैं। वहीं युग एकदम विपरीत है ।वह भावनात्मक रूप से दूर है, औरतों को दूर रखता है, कठोरता का नकाब पहनता है और प्रेम में विश्वास खो चुका है। शबीर के लिए युग का यह दर्द और भावनात्मक दीवारें निभाना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक अनुभव रहा, जिसने उन्हें अभिनय की पारंपरिक सीमाओं से बाहर निकलने पर मजबूर किया।

शब्बीर ने युग जैसे अपने असली व्यक्तित्व से एकदम अलग किरदार निभाने को लेकर अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, असल जिंदगी में मैं हमेशा प्रेम से घिरा रहता हूं। मैं आसानी से हंसता हूँ और अपने जज्बातों को खुलकर जाहिर करता हूँ। लेकिन युग इसके बिलकुल विपरीत है। उसने अपने चारों ओर एक दीवार बना ली है और किसी को भी पास नहीं आने देता। जब मैंने पहली बार सेट पर कदम रखा, तो मुझे अपनी वही गर्मजोशी और खुलापन बंद करना पड़ा, जो मेरी पहचान है, और उस इंसान में बदलना पड़ा जो कोल्ड और संयमित है। शुरू में यह असहज था, ऐसा लग रहा था जैसे मैं अपने स्वभाव के विरुद्ध जा रहा हूं। लेकिन इसी ने इसे रोमांचक बनाया। इस किरदार ने मुझे एक अभिनेता के तौर पर भीतर तक झांकने और खुद को चुनौती देने का मौका दिया। मेरी असलियत प्रेम है; युग की सच्चाई टूटे दिल की। और यही विरोधाभास इस किरदार को निभाना इतना सशक्त बनाता है।

‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:00 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

Next Post

ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी

Mon Jun 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यरूशलम (वार्ता) इजरायल ने कहा है कि ईरान उनके देश पर मिसाइलें दाग रहा है और वायु रक्षा बल (आईएएफ) उन्हें रोक रहे है। इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने यह जानकारी दी है। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर […]

You May Like