एलेक्जेंडर ज्वेरेव फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में

पेरिस (वार्ता) जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने डेनमार्क के होल्गर रूण को हराकर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं।

आज यहां हुये मुकाबले में ज्वेरेव ने लगातार तीन सेट जीतकर फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में लगातार चौथी बार जगह बनाई है।

उन्होंने चार घंटे और 11 मिनट में तक चले मुकाबले में रुण पर 4-6, 6-1, 5-7, 7-6(2), 6-2 से जीत दर्ज की।

ज्वेरेव का अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलेक्स डी मिनौर से होगा।

डी मिनौर ने डेनियल मेदवेदेव को 4-6, 6-2, 6-1, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल मे पहुंचे है।

मुकाबला जीतने के बाद ज्वेरेव ने कहा, “मुझे क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर गर्व है।
मैंने पिछले तीन दिनों में कुल साढ़े आठ घंटे खेला हूं, मुझे एक ब्रेक की जरूरत है।

मुझे क्वार्टरफाइनल मैच के लिए तैयार होने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।
टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ है और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं।

Next Post

आशुतोष के चार गोल से ईमी ने विक्ट्री को हराया

Wed Jun 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) प्लेयर ऑफ द मैच आशुतोष थपलियाल के चार शानदार गोलों की मदद से डीएसए ए डिवीजन लीग में ईमी हीरोज ने विक्ट्री एफसी को 6-0 से रौंद दिया। ऐन गंबोई और राहुल ने एक-एक […]

You May Like

मनोरंजन