नवभारत
बागली।शहीदे आजम भगत सिंह की 117वी जन्म जयंती अवसर पर बागली में लगी गांधी चौक स्थित शाहिद आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी बागली के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी अपने नाती पौतो के साथ उक्त स्थल पर गए और बच्चों को भगत सिंह की आजादी की लड़ाई के विषय में बलिदान के विषय में बताया श्री चौधरी ने कहा कि शाहिद आजम भगत सिंह जैसे वीर शहीदों की वजह से हम आजाद हुए हैं। इन शहीदों को नई पीढ़ी भी याद रखें इसलिए वह स्वयं और उनके नाती पोत इस पवित्र स्थल पर आए हैं और पुष्पांजलि अर्पित की है। बागली क्षेत्र से जुड़े कई राष्ट्र भक्तों ने सुबह से शाम तक वीर शहिद स्मारक स्थल पर आकर भगत सिंह को श्रद्धा सुमन और पुष्प अर्पित किए। प्रेस क्लब का वर्किंग जर्नलिस्ट् के मीडिया क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रीय सचिव सुनील योगी, बागली प्रेस क्लब के अध्यक्ष हीरालाल गोस्वामी, वरिष्ठ सेवा निवृत शिक्षक बंशीधर सिसोदिया, समाजसेवी महेश सोनी पत्रकार मुकेश गुप्ता, योगाचार्य तरुण गुप्ता, दीपक शर्मा आदि ने शहीद भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया