प्रशासनिक संवाददाता
भोपाल, 4 जून . प्रदेश के खजुराहो संसदीय क्षेत्र पर भी सभी की निगाहें लगी हुई थी, इस सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मैदान में थे, यहां उन्हें फारवर्ड ब्लॉक के आरबी प्रजापति चुनौती पेश कर रहे थे, यहां पहले ही माना जा रहा था कि शर्मा के सामने चुनौती कमजोर है. नतीजा भी कुछ ऐसा ही रहा, यहां शर्मा ने प्रजापति को 5 लाख 25 हजार के बड़े अंतर से हरा दिया। मप्र में 6 संसदीय क्षेत्र ऐसे हैं, जहां भाजपा उम्मीदवार 5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीते हैं. लिहाजा 5 लाख से अधिक जीत वाले उम्मीदवारों के क्लब में वीडी शर्मा भी शामिल हो गए हैं.
यहां लोकसभा चुनाव में नामांकन के दौरान ही बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम घटा। यह सीट कांग्रेस ने समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को दी थी, लेकिन सपा उम्मीदवार के नामांकन पत्र की जांच की गई, तो उसमें खामी पाई गई, इस कारण उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया था. इसे लेकर विवाद की स्थिति भी बनी. सपा उम्मीदवार के मैदान में नहीं होने पर कांग्रेस और सपा ने अपना समर्थन प्रजापति को दिया, लेकिन प्रजापति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए कोई बड़ी चुनौती पेश नहीं कर सके. वीडी शर्मा के साथ ही शंकर लालवानी, शिवराजसिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुधीर गुप्ता और आलोक शर्मा भी पांच लाख से जीत वाले उम्मीदवारों के क्लब में शामिल हैं.