गुवाहाटी टेस्ट में केएल राहुल ने स्लिप में छोड़ा आसान कैच, मार्करम को मिला जीवनदान; भारतीय टीम को शुरुआती 82 रन की साझेदारी का बड़ा नुकसान

नई दिल्ली, 22 नवंबर, 2025: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को फील्डिंग में एक बड़ा झटका लगा। मैच की पहली पारी के सातवें ओवर में, स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ओपनर एडेन मार्करम का एक आसान सा कैच स्लिप में ड्रॉप कर दिया। इस समय मार्करम केवल 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

जीवनदान के बाद 82 रन की साझेदारी

केएल राहुल द्वारा छोड़े गए इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए एडेन मार्करम ने रयान रिकेल्टन के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन की एक महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। यदि यह कैच पकड़ा जाता तो भारत को शुरुआती ओवरों में सफलता मिल जाती और टीम पर दबाव कम होता। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने 27वें ओवर में मार्करम को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। मार्करम 81 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए।

कुलदीप ने दिलाई दूसरी सफलता, साझेदारी जारी

टी-ब्रेक तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 82 रन था। ब्रेक के बाद के पहले ही ओवर में, कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई और रियान रिकेल्टन (35 रन) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। 82 रन पर दो विकेट गिरने के बाद, ट्रिस्टन स्टब्स (20 रन) और कप्तान टेम्बा बवुमा (25 रन) ने पारी को संभाला और 99 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है, जो भारतीय गेंदबाजों के लिए एक और चुनौती बन गई है।

Next Post

चित्रकूट में 2800 करोड के विकास कार्य की समीक्षा

Sat Nov 22 , 2025
सतना: सतना जिले के चित्रकूट का समग्र विकास राज्य शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता का विषय है। चित्रकूट के समग्र विकास और श्रद्धालुओं की सुविधा, पर्यटन के आकर्षण, प्राकृतिक सौन्दर्य को कायम रखते हुए धार्मिक और आध्यात्मिक विकास के लिए केन्द्र और राज्य शासन द्वारा स्वीकृत लगभग 2800 करोड रूपये लागत […]

You May Like