नीमच -महू रोड पर बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, रतलाम निवासी युवक घायल 

नीमच। शहर के केंट थाना क्षेत्र में नीमच-महू हाईवे पर गुरुवार रात एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को टेंपो की मदद से नीमच जिला अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जय श्री बस नीमच से प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान, एक बाइक सवार हाईवे की ओर से नीमच की तरफ आ रहा था। हिंगोरिया घाटी के पास बस ने बाइक को टक्कर मार दी।

डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया

हादसे में घायल हुए बाइक चालक की पहचान रतलाम के ईश्वर (18) पिता पूनम चंद्र आमली ढोकला निवासी के रूप में हुई है। टक्कर के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई थी।

राहगीरों ने घायल ईश्वर को गुरुवार रात करीब 10 बजे ऑटो की सहायता से नीमच जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

Next Post

जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जोहान्सबर्ग पहुंचे मोदी

Fri Nov 21 , 2025
जोहान्सबर्ग 21 नवम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी- 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की तीन दिन की यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंच गये। हवाई अड्डा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से पारंपरिक स्वागत किया गया। कलाकारों ने श्री मोदी के सम्मान में हवाई अड्डे […]

You May Like