विद्युत पेंशनर्स की समस्याओं के निदान के लिए मुख्य प्रबंध संचालक ने बुलाई बैठक

ग्वालियर: मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर के प्रांतीय प्रचार मंत्री एन आर अतरोलिया एव कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि विद्युत पेंशनर्स की समस्याओं के निदान के लिए समय- समय पर शासन व कंपनी प्रशासन को एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष एस के जायसवाल द्वारा दिये मांग पत्र पर प्रबंध निदेशक लवानिया, मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी भोपाल द्वारा 21 नवंबर को दोपहर 4 बजे भोपाल स्थित उनके कार्यालय ई-4/277, अरेरा कॉलोनी, भोपाल में बैठक का आयोजन किया गया है।

बैठक में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर निर्णय लिये जायेंगे। बेठक में पेंशनर्स एसोसिएशन जबलपुर के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों के अतिरिक्त विगत माह बने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशन संयुक्त संघर्ष समिति के घटक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में संयुक्त संघर्ष समिति के मांगपत्र जिसमे पेंशन की गारंटी एव केंद्र के अनुरूप महंगाई राहत देने व अन्य समस्याओं पर भी चर्चा कर पेन्सनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु निर्णय लिये जायेंगे। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष एस के जायसवाल के अतिरिक्त संपूर्ण प्रदेश के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Next Post

कुएं में डूबने से युवक की मौत

Thu Nov 20 , 2025
जबलपुर: बरगी थाना सिमरिया घाट के पास खेत में बने कुएं में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक ने आत्महत्या की है या वह हादसे का शिकार हुआ इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि बुधवार […]

You May Like