
सोयतकलां। नगर के नेशनल हाईवे 552 जी पर 20 दिनों से अंधेरा छाया हुआ है. स्ट्रीट लाइट बंद होने की वजह से आए दिन हादसों का डर बना रहता है. ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को दिखाई नहीं दे रहा है, पर वे इस समस्या को देख कर भी अनदेखा कर रहे हंै.
यदि किसी ने 1033 नंबर की गाड़ी देखी और उनको स्ट्रीट लाइट के बारे में बताया, तो उनका एक ही सीधा सा जवाब रहता है आप 1033 पर शिकायत दर्ज करें. वहां से जानकारी मिलने के बाद स्ट्रीट लाइट को देखा जाएगा. नागरिक दुर्गेश प्रजापति, दिलीप सेन, मुकेश भावसार आदि लोगों ने बताया हमारे द्वारा 1033 पर शिकायत दर्ज किए हुए 15 दिन से अधिक हो गए हैं. पर आज तक कोई समाधान नहीं हुआ.
बना रहता है हादसे का अंदेशा…
नगर में शाम के समय लोग टहलने के लिए इसी मार्ग पर करीब 1 से 2 किलोमीटर दूर तक जाते हैं. ऐसे में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट के कारण वारदात होने का डर बना रहता है. जिसके चलते कई लोग टहलने नहीं जा पा रहे हैं. वहीं नेशनल हाईवे पर बैठी गोवंश भी अंधेरे की वजह से दिखाई नहीं देती, जिससे हादसे का डर बना रहता है.
इनका कहना है
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है कि 20 दिन से सोयतकलां नगर की स्ट्रीट लाइट बंद है. मैं कल आकर दिखवाता हूं.
– पीके मिश्रा, संबंधित अधिकारी
