विदिशा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आचार्य कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने आज एसपी के नाम लिखित ज्ञापन एएसपी प्रशांत चौबे को सौपा, जिसमें उन्होंने बताया कि एक दिन पहले पड़ोस में रहने वाले एक युवक द्वारा उनके साथ शराब के नशे में छेड़छाड़ की गई. विरोध करने पर उनके पिता पर तलवार से हमला करने की चेतावनी दी गई. तलवार भी लहराकर दहशत फैलाई गई मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है. वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि एक आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताइए कि इसमें अन्य आरोपी भी बढ़ सकते हैं.
युवती से की छेड़छाड़, इलाके मे लहराई तलवार
