दक्षिणी लेबनान के ऐन अल-हिलवे फिलिस्तीनी शरणार्थी कैंप पर इजरायल के हवाई हमले में 13 लोगों की जान चली गई।
दक्षिणी लेबनान इस समय एक बड़े और घातक हमले का गवाह बना है। यह हमला फिलस्तीनी शरणार्थियों के सबसे बड़े कैंप, ऐन अल-हिलवे को निशाना बनाकर किया गया। मंगलवार को हुए इस इजरायली हवाई हमले (एयरस्ट्राइक) में 13 लोगों की दुखद मौत हो गई। यह घटना इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम लागू होने के बाद लेबनान में हुआ अब तक का सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है।
