कमलाराजा अस्पताल के हालात में सुधार

ग्वालियर: लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त तरुण राठी के दौरे के वक्त दिए गए निर्देश के बाद कमला राजा अस्पताल के हालात में दिन ब दिन सुधार हो रहा है। साफ-सुथरे वार्ड नजर आ रहे हैं। प्रसूताओं को साफ सुथरे चादर विशेष बेड मिल रहे हैं। कॉलेज के डीन डॉक्टर धाकड़ और अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर सक्सेना ने आज सुबह मॉनिटरिंग कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Next Post

ग्वालियर में की वारदात, दतिया में शस्त्र लायसेंस निलंबित

Thu Jul 17 , 2025
दतिया: ग्वालियर में वारदात करने के बाद दतिया में शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिया गया। बंटी उर्फ महिपाल सिंह रावत का शस्त्र लायसेंस निलंबित किया गया है। ग्वालियर एसपी के प्रतिवेदन पर शस्त्र लायसेंस निलंबित किया गया है। गोरा ग्राम के निवासी बंटी उर्फ महिपाल सिंह को सबंधित थाने में […]

You May Like