
देवरी। देवरी क्षेत्र के ग्राम दिघावन में वर्षों से सरकारी तालाब पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को देवरी तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में करीब 14 एकड़ क्षेत्रफल का तालाब है, जिस पर लगभग 12 वर्षों से कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है और तालाब की भूमि पर कृषि कार्य किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि तालाब को वर्ष 2017 में मछली पालन के लिए लीज पर दिया गया था, लेकिन वहां मछली पालन न कर खेती की जा रही है, जिससे शासन को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
ग्रामवासियों ने मांग की है कि तालाब से अतिक्रमण हटाकर इसे पंचायत के अधीन किया जाए, ताकि यहां गौशाला एवं अन्य सार्वजनिक कार्यों के लिए भूमि उपलब्ध कराई जा सके।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वे NH-45 हाईवे पर आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में सरपंच फूल सिंह पवैया, भैयाजी पाठक, लीलाधर लोधी, उपसरपंच लीलाधर लिधोरिया, भूरा लोधी, लक्ष्मीनारायण लोधी, अजय लोधी, संदीप लोधी, मनोज लोधी, गोविंद लोधी, हाकमसे लोधी, शंकरसे लोधी, राजेश लोधी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
