विशाला के पास पलटी यात्रियों से भरी बस, दो यात्री घायल

छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के विशाला के समीप सोमवार की दोपहर एक यात्री बस अनियंत्रित होने से पलट गई। इस हादसे में दो यात्रियों चोट आई है। वही अन्य यात्री सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार सामेवार को अली कोच की एक बस पचमढ़ी से बैतूल जा रही थी। जानकारी के अनुसार, बस क्रमांक एमपी 48 पी 8111 पचमढ़ी से बैतूल जा रही थी। इस बस में तकरीबन 55 से अधिक यात्री सवार थे। इस दौरान विशाला के समीप बस का ब्रेक फेल हो गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो यात्रियों को मामली चोट आई है। वही अन्य यात्री सुरक्षित है। दोनों घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने घायलों का इलाज किया है। घटना की सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल से पुलिसकर्मी मुकेश डोंगरे मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। टीआई राकेश सिंग बघेल ने बताया कि शुरुआती जांच में ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है। बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हालांकि, कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना जारी है।

Next Post

मेरा गांव मेरा तीर्थ: झाबुआ में 33 कांवड़ यात्राओं से जागा सेवा और समर्पण का भाव

Mon Jul 28 , 2025
झाबुआ।श्रावण मास के अवसर पर शिवगंगा संस्था द्वारा मेरा गांव मेरा तीर्थ संकल्प के साथ 33 कांवड़ यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 14 यात्राएं संपन्न हो चुकी हैं, जिनमें 300 गांवों से आए 7,000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। इन युवाओं ने अपने गांवों के […]

You May Like