स्मार्ट सिटी और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक


सिंगरौली: शहर के समग्र विकास और स्मार्ट सिटी रूप देने के लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने होंगे। यह बात प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके ने कलेक्ट्रेट सभागार में ननि के विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में राज्यमंत्री राधा सिंह, विधायक रामनिवास शाह, मेयर रानी अग्रवाल, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कॉलेज की पहुंच मार्ग के लिए सड़क निर्माण, जुड़वा तालाब बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण, मुख्य सड़क निर्माण एवं हर वार्ड में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने विकास कार्यों में आने वाली कठिनाइयों को सदर विधायक, महापौर और कलेक्टर के सहयोग से दूर करने के निर्देश दिए।
विधायक ने सिविक सेंटर और गनियारी प्लाजा निर्माण में रुकावटों की जानकारी दी, जिस पर मंत्री ने आपसी बैठक कर समस्या समाधान का सुझाव दिया।

Next Post

घाना में सेना की भर्ती प्रक्रिया के दौरान मची भगदड़ में छह की मौत, 37 घायल

Thu Nov 13 , 2025
अकरा, 13 नवंबर (वार्ता) घाना की राजधानी अकरा में बुधवार को सैन्य भर्ती अभ्यास से पहले मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गयी, 37 अन्य लोग घायल हुए हैं। घाना सशस्त्र बलों ने एक बयान में कहा है कि ये छह लोग उन लोगों में शामिल थे जो एल-वाक […]

You May Like