गांव में घुसा बांधवगढ़ का बाघ, ग्रामीणों में दहशत; हाथी दल की मदद से हुआ रेस्क्यू

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव चंसुरा में बुधवार दोपहर एक बाघ के पहुंच जाने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बाघ को देखते ही लोग एकजुट होकर शोर मचाने लगे, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। हाथी दल की मदद से बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। हालांकि शोर-शराबे के कारण बाघ कुछ समय तक गांव के भीतर ही भटकता रहा। घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार बाघ को सुरक्षित रूप से गांव से बाहर निकालकर जंगल की ओर भेजा गया।

पार्क प्रबंधन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और ऐसी स्थिति में तत्काल सूचना दें, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।

Next Post

ममता बैनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक के आवेदन पर फैसला सुरक्षित

Wed Nov 12 , 2025
जबलपुर। एमपी-एमएलए कोर्ट भोपाल के द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बैनर्जी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मप्र हाईकोर्ट के जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल की एकलपीठ ने आवेदन पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखने के […]

You May Like