उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव चंसुरा में बुधवार दोपहर एक बाघ के पहुंच जाने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बाघ को देखते ही लोग एकजुट होकर शोर मचाने लगे, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। हाथी दल की मदद से बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। हालांकि शोर-शराबे के कारण बाघ कुछ समय तक गांव के भीतर ही भटकता रहा। घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार बाघ को सुरक्षित रूप से गांव से बाहर निकालकर जंगल की ओर भेजा गया।
पार्क प्रबंधन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और ऐसी स्थिति में तत्काल सूचना दें, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।
