ग्रामीणों ने आनंदपुर धाम ट्रस्ट पर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अशोकनगर: आनंदपुर धाम क्षेत्र के आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने रैली निकालकर ट्रस्ट से जुड़े कुछ पदाधिकारियों पर अनियमितताओं, भूमि विवादों और सेवादारों के साथ दुर्व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर आदित्य सिंह को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि आनंदपुर ट्रस्ट के कुछ लोगों द्वारा गरीब मजदूर और आदिवासी वर्ग की जमीनों पर कथित रूप से कब्जा किया जा रहा है।

उनका कहना है कि ट्रस्ट के पास जितनी भूमि की रजिस्ट्री है, वास्तविक कब्जा उससे कहीं अधिक है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने ट्रस्ट से जुड़े कुछ लोगों पर अनैतिक गतिविधियों और दुर्व्यवहार के आरोप भी लगाए हैं।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इन मामलों को लेकर कई बार प्रशासन को शिकायत दी जा चुकी है, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर जांच शुरू नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।ग्रामीणों ने ट्रस्ट की संपत्तियों, भूमि सीमांकन और गौशाला संचालन की भी जांच की मांग की है। प्रशासनिक अधिकारियों ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य भी ग्रामीणों के साथ मौजूद रहे।

Next Post

सरकार व्यवस्था देती है, आत्मा समाज से आती है: सीएम डॉ यादव

Wed Nov 12 , 2025
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ऑल इंडिया एनजीओ मीट में कहा कि देश और प्रदेश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक सूत्रबद्ध, नवाचारपूर्ण और प्रभावी आयोजन के लिए कृतसंकल्पित हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि जनजातीय समाज […]

You May Like