भोपाल: जहांगीराबाद थानांतर्गत बरखेड़ी अंडर ब्रिज के पास लगे एक मोबाइल टॉवर में युवक चढ़ गया. करीब 80 फीट की ऊंचाई पर चढऩे के बाद युवक ने टॉवर को हिलाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस और नगर निगम को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की समझाईश के बाद युवक नीचे सुरक्षित उतर आया. जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे एक युवक बरखेड़ी अंडर ब्रिज के पास लगे मोबाइल टॉवर पर चढऩे लगा.
स्थानीय लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और नगर निगम को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. उस वक्त मौके पर काफी भीड़भाड़़ जमा हो गई थी. पुलिस और बचाव दल ने उसे नीचे उतरने के लिए समझाईश दी. कुछ देर की समझाईश के बाद युवक धीरे-धीरे नीचे उतर आया.
टॉवर पर चढऩे वाले युवक का नाम विवेक ठाकुर निवासी ऐशबाग बताया गया है. वह नशे की हालत में था. विवेक कुछ देर और नीचे नहीं आता तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने उसे अपने संरक्षण में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.