लखनऊ 04 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिये जारी मतगणना के शुरुआती घंटे में इंडिया समूह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बढ़त बनाये हुये है।
गौतमबुद्धनगर,आगरा,हरदोई,मिश्रिख,भदोही,बुलंदशहर,मथुरा,उन्नाव,केसरगंज, देवरिया समेत 17 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्धंदियों से बढ़त लेने में सफल रहे हैं वहीं कैराना,बिजनौर,मेरठ,फिरोजाबाद,अनोला,धौनहरा,महराजगंज,फर्रुखाबाद,बागपत,बागपत,मैनपुरी,पीलीभीत,सुलतानपुर,गाेंडा और बस्ती में सपा और सहारनपुर,गाजियाबाद,सीतापुर,बाराबंकी एवं वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे थे।