दिल्ली से भटका 75 वर्षीय बुजुर्ग ग्वालियर पहुंचा

ग्वालियर: दिल्ली से भटका हुआ 75 वर्षीय बेसुध बुजुर्ग ग्वालियर बावन पाएगा पहुंचा। एडवोकेट बांके बिहारी जोशी एवम अन्य युवाओं ने थाना जनकगंज पुलिस को सूचना देने के बाद बुजुर्ग को स्वर्ग सदन आश्रम ग्वालियर में आश्रय दिलाया है। रात 8 बजे बावन पाएगा में कुछ युवाओं को एक बुजुर्ग लड़खड़ाते हुए बेसुध परेशान व भूखा प्यासा मिला, जो कि चलने और बोलने में भी असमर्थ था, तब उन युवकों ने उनको पानी पिलाने के बाद नाम पता पूछा।

वह बताने में असमर्थ था, खिलाने पिलाने के बाद उसने अपना पता कभी उत्तरप्रदेश बताया तो कभी दिल्ली बताया, अपना नाम बाबू राम बताया। युवकों ने एडवोकेट बांके बिहारी जोशी को कॉल कर बुलाया। जोशी ने थाना जनकगंज में एक आवेदन देकर स्वर्ग सदन आश्रम गुड़ा गुड़ी नाका ग्वालियर में बुजुर्ग को आश्रय दिलाया है। बुजुर्ग अपना सही से परिचय देने में असमर्थ है।

Next Post

शॉर्ट सर्किट से अस्पताल के स्टोर रूम में भडक़ी आग

Tue Jun 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एम्बूलेंस चालक ने बुझाई आग ग्वालियर: भीषण गर्मी का दौर जारी है। बढ़ते तापमान ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। आलम ये है कि बिजली लोड बढऩे से विद्युत उपकरणों में अचानक आग लग रही […]

You May Like