शहीद स्मारक पार्क में गूंजी बच्चों की किलकारियां, बना परिवारों का पसंदीदा स्थल

पाथाखेड़ा:वार्ड क्रमांक 3 स्थित शहीद स्मारक पार्क अब बच्चों की किलकारियों से गूंज रहा है। जहां पहले सन्नाटा पसरा रहता था, वहीं अब झूले, फिसलपट्टी और खुले वातावरण में खेलते बच्चों की मुस्कान माहौल को जीवंत कर रही है। स्थानीय जनसहयोग और नगर पालिका प्रशासन के प्रयासों से पार्क का कायाकल्प हुआ है। नई सुविधाओं, साफ-सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था ने इसे परिवारों का पसंदीदा स्थल बना दिया है।

अभिभावकों का कहना है कि यह पहल बच्चों को सक्रिय बनाकर सामाजिक जुड़ाव और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित कर रही है। नपा सीएमओ ने कहा कि नगर के प्रत्येक क्षेत्र में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।

Next Post

पारेगांव-कामथ क्षेत्र में ईंट भट्‍ठों पर अवैध उत्खनन

Tue Nov 11 , 2025
मुलताई: नगर सीमा से सटे ग्राम पारेगांव एवं कामथ में कई ईंट भट्ठों पर मिट्टी और मुरम के अवैध उत्खनन का गोरखधंधा चल रहा है। बताया जा रहा है कि अधिकांश ईंट भट्ठा संचालक बिना अनुमति के संचालन कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार, प्रजापति कुम्हार समाज को परंपरागत रूप से […]

You May Like