पाथाखेड़ा:वार्ड क्रमांक 3 स्थित शहीद स्मारक पार्क अब बच्चों की किलकारियों से गूंज रहा है। जहां पहले सन्नाटा पसरा रहता था, वहीं अब झूले, फिसलपट्टी और खुले वातावरण में खेलते बच्चों की मुस्कान माहौल को जीवंत कर रही है। स्थानीय जनसहयोग और नगर पालिका प्रशासन के प्रयासों से पार्क का कायाकल्प हुआ है। नई सुविधाओं, साफ-सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था ने इसे परिवारों का पसंदीदा स्थल बना दिया है।
अभिभावकों का कहना है कि यह पहल बच्चों को सक्रिय बनाकर सामाजिक जुड़ाव और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित कर रही है। नपा सीएमओ ने कहा कि नगर के प्रत्येक क्षेत्र में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।
