नयी दिल्ली, (वार्ता) प्रौद्योगिकी-सक्षम डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान 226.8 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 276.0 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की। इसमें कंपनी ने 18.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
बीएलएस इंटरनेशनल की इस सहायक भारतीय कंपनी ने पिछले वर्ष इसी तिमाही में कुल 84.5 करोड़ रुपये की कुल आय दर्शायी थी। इस वित्त वर्ष की आय को पिछले वर्ष से तुलना करना ठीक नहीं होगा क्यों कि इसमें ऐडीफिडेलिस सोल्यूशन्स के कारोबार के कंपनी में एकीकरण का भी योगदान है। कंपनी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘ यह वृद्धि कंपनी के मजबूत व्यावसायिक प्रदर्शन और ऐडीफिडेलिस सोल्यूशन्स के एकीकरण से संभव हुई।”
दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन से आय 269.8 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 77.2 करोड़ रुपये थी। यह परिचालन राजस्व में सालाना आधार पर 249.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन लाभ ( एबिडटा) सालाना आधार पर 26.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 26.3 करोड़ रुपये रहा जो विछले वित्त वर्ष में इसी दौरान 20.8 करोड़ रुपये था।
दूसरी तिमाही में कर पश्चात लाभ 23.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18.3 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 14.9 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में लाभ का मार्जिन 6.6 प्रतिशत रहा।
कंपनी की कुल छमाही आय 216.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 527.2 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष इसी दौरान आय 166.8 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन लाभ और शुद्ध लाभ क्रमश: 51.2 करोड़ रुपये और 35.8 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह क्रमश: 39.5 करोड़ रुपये और 27.5 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा है कि दूसरी तिमाही के अंत तक उसके नेटवर्क में (टचपॉइंट्स) सम्पर्क के पतों की संख्या 1,47,000 से अधिक हो गयी थी और उसके ग्राहक सेवा केंद्र 45,400 से अधिक हो गये थे जो बिजनेस कोरेस्पोंडेंट (बीसी) खंड के अंतर्गत आते हैं।
इसके बिजनेस कोरेस्पोंडेंट खंड ने इस तिमाही में 27,300 करोड़ रुपये से अधिक के सकल लेनदेन मूल्य के कारोबार को क्रियान्वित किया, जिसमें लगभग 8,600 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का कार्य शामिल हैं।
