रतलाम: नारकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी)की टीम द्वारा तस्करों का पीछा किया जा रहा था। इस दौरान जिले की जावरा तहसील के ग्राम रोला में ग्रामीणों ने अपराधी समझकर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे वाहन के कांच टूट गए।जानकारी के अनुसार एनसीबी (नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच) को सूचना मिली थी कि ब्रेजा कार नम्बर एमपी 09 सीयू 7684 से कुछ तस्करों डोडाचूरा की तस्करी की जा रही हैं। सूचना पर एनसीबी की टीम थार और स्कॉर्पियों वाहन से कार्रवाई करने पहुंची थी।
इस दौरान टीम ने ब्रिजा कार को देखा ओर पीछा किया। पीछा करते हुए तस्करों की ब्रेजा कार जिले की जावरा तहसील के ग्राम रोला तक पहुंच गई। गांव के बस स्टैंड से जब तीनों कार तेजी से गुजरती तो ग्रामीणों ने कार को देखा। कार रूपनिया नदी पर बन रहे ब्रिज पर पहुंच गई। ग्राम रोला में निर्माणाधीन पुलिया के चलते मार्ग बदला गया था। तस्करों की कार सीधे पुलिया की ओर चली गई और नीचे जा गिरी।
इस दौरान जब एनसीबी की टीम मौके पर पहुंची, तो तस्कर हवाई फायर कर भाग निकले। जब किसी ग्रामीण ने गाड़ियों की तरफ से फायरिंग होने की बात कही तो इस पर ग्रामीण भड़क गए और पत्थर फैंकने लगे। इससे एनसीबी की दोनों गाड़ियों के कांच फूट गए।सूचना मिलने पर रिंगनोद थाने से एसआई रघुनाथ मईड़ा मय बल के साथ मौके पर पहुंचे। कार को पुलिया से क्रेन की सहायता से उठवाकर थाने लाया गया। तलाशी में कार में डोडाचूरा से भरे दो बैग पाए गए। कार पर एमपी 09 सीयू 7684 की नंबर प्लेट लगी मिली है। एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय ने बताया कि एनसीबी की टीम ने घटना की जानकारी दी।
