रीवा: स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार ‘‘सफाई अपनाओ, बीमारी भागाओ‘‘ थीम पर आधारित नगर पालिक निगम की स्वच्छता टीम द्वारा जोन क्र. 04 के अंतर्गत वार्ड 39 स्थित रानी तालाब (धार्मिक एवं पर्यटक स्थल) में एक दिवसीय विशेष स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया.
जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं आम नागरिकों को मानसून के मौसम में फैलने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा, उल्टी-दस्त, वायरल बुखार आदि से बचाव हेतु विशेष जानकारी दी गई.
साथ ही लोगों से अपील की कि वे धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग दें एवं कचरे को इधर-उधर न फेंकें बल्कि डस्टबिन में ही डालें. साथ ही तालाब परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर वहां फैली गंदगी को हटाया गया. इसके अतिरिक्त, नगर निगम स्वच्छता टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 33 की कालोनियों एवं रहवासी क्षेत्रों में नालियों की सफाई सफाई की गई जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो और मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके और संक्रामक बीमारियों से बचाव किया जा सके. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी नागरिकों को अपने घर, मोहल्ले, धार्मिक स्थल और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ दिलाई गई.
