बनखेड़ी। एमसीएमसी डीपी की कक्षा में आज अध्यापन के पश्चात भोजन अवकाश के बाद वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सुखवती वर्मा, नावांकुर संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद मेहर, तुलसी जन कल्याण समिति अध्यक्ष तुलसीराम, परामर्शदाता धर्मेंद्र शर्मा, मकरन कुशवाहा, गोविंद पटेल, ज्योति बाथरे, रीतेश कुशवाहा एवं बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। परामर्शदाताओं ने वंदे मातरम गीत की गौरव गाथा एवं राष्ट्रभक्ति के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। ब्लॉक समन्वयक ने छात्र-छात्राओं को ग्राम प्रयोगशाला का डाटा संग्रह करने और कौशल नेतृत्व पर प्रशिक्षण दिया। कक्षा के अंत में खेल-खेल में प्रशिक्षण के साथ परामर्शदाताओं एवं संस्थाओं का सम्मान पेन एवं रुमाल देकर किया गया।
