भोपाल: विश्व प्रसिद्ध वार्षिक इज्तिमा के आयोजन को लेकर ईंटखेड़ी घासीपुरा में तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। आगामी 14 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस विशाल धार्मिक सम्मेलन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
आयोजन स्थल पर पंडाल, रोशनी, पेयजल, परिवहन और पार्किंग की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन और नगर निगम की टीमें लगातार क्षेत्र में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रही हैं। इधर,आने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा सड़क सुधार, यातायात व्यवस्था और स्वास्थ्य शिविरों की तैयारी भी की जा रही है।
