सीहोर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ शुक्रवार को जिले में समारोह पूर्वक मनाई गई. वंदे मातरम स्मरणोत्सव समारोह पीएम एक्सीलेंस चन्द्रशेखर आजाद कॉलेज में आयोजित हुआ. मुख्यालय के साथ ही जिले में राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150 वी वर्षगांठ कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम आजादी के आंदोलन में देशवासियों के लिए आन्दोलन का मंत्र बना था. हमारे वीर सपूतों ने इस मंत्र का गायन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. आजादी के आंदोलन में वंदे मातरम के गायन के माध्यम से राष्ट्र आराधना करते हुए पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता दिलाई.
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की वर्तमान पीढ़ी को वंदे मातरम के महत्व से अवगत कराने के लिए वंदे मातरम की 150 वी वर्षगांठ को देश भर में समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है. राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों से देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिलेगी. उन्होंने वंदे मातरम के रचयिता स्वर्गीय बंकिम चंद्र चटर्जी का स्मरण भी किया. विधायक सुदेश राय ने कहा कि वंदे मातरम शब्द सुनाई पड़ते या इस शब्द का उदघोष करते ही मन-मस्तिक में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत उर्जा का संचार हो जाता है. यह केवल शब्द नहीं, एक मंत्र है. कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, कलेक्टर बालागुरू के, एसपी दीपक कुमार शुक्ला, एसडीएम तन्मय वर्मा तथा गौरव सन्नी महाजन आदि उपस्थित थे.
