रीवा: रीवा एयरपोर्ट में 10 नवंबर को आयोजित होने वाले रीवा-नई दिल्ली वायुसेवा शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की आज उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने समीक्षा की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम नायडू सहित उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
यह 72 सीटर विमान रीवा से नई दिल्ली के लिए सीधी उड़ान भरेगा, जिससे विंध्य के विकास को नई उड़ान मिलेगी तथा रीवा सहित आसपास के शहरों और सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा।
