निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर दो पटवारी निलंबित

आलीराजपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीस पांडे ने निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर तहसील आलीराजपुर के पटवारी विरेंद्र उईके और मांगू सिंह चौहान को निलंबित किया है। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 व 12 में मतदाताओं की संख्या में असामान्य वृद्धि की जांच दोनों को सौंपी गई थी, परंतु उन्होंने दायित्व का निर्वहन गंभीरता से नहीं किया। इसे प्रशासन ने अनुशासनहीनता मानते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियमों के तहत कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय तहसील कार्यालय रहेगा। प्रशासन ने चेताया कि निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Next Post

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत

Wed Nov 5 , 2025
भोपाल। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए बुजुर्ग की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. आनंद नगर में रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति के साथ ग्यारस के दिन हादसा हुआ था. हादसे के दौरान बुजुर्ग के साथ ही उनका दो पोते भी चपेट में आ गए थे. हमीदिया अस्पताल […]

You May Like