मुंबई मोनोरेल वडाला में पटरी से उतरी ट्रेन, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 05 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में दक्षिण मुंबई के वडाला के पास बुधवार को मुंबई मोनोरेल का एक डिब्बा पटरी से उतर गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना पटरी बदलने के दौरान हुई। मोनोरेल नियंत्रण प्रभारी रोहन सालुंखे ने कहा, “ मोनोरेल के परीक्षण के दौरान तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई। इसमें कोई यात्री सवार नहीं था और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मोनोरेल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।”

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के दौरान ट्रेन का संचालन बंद हो जाने के कारण मोनोरेल सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं। आज सुबह ट्रेन पटरी से उतरी वह सिस्टम के चल रहे रखरखाव और परीक्षण का हिस्सा थी।

मुंबई उपनगरीय जिला आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (डीईएमए) ने हाल ही में शहर के मोनोरेल और मेट्रो ऑपरेटरों को व्यापक आपातकालीन प्रबंधन योजनाएं प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। इस निर्देश में मुंबई की जन परिवहन प्रणालियों में परिचालन संबंधी व्यवधानों, तकनीकी खराबी और यात्री सुरक्षा संबंधी घटनाओं से निपटने के लिए विस्तृत रणनीतियों की आवश्यकता है।

बीएमसी आपदा प्रबंधन रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह नौ बजे वडाला-जीटीबी मोनोरेल स्टेशन के पास, वडाला पूर्व में आरटीओ जंक्शन के पास हुई। मुंबई अग्निशमन विभाग भी घटनास्थल पर पहुंच गया।

Next Post

एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में लाबुशेन की वापसी

Wed Nov 5 , 2025
मेलबर्न,05 नवम्बर (वार्ता) जेक वेदरल्ड को पर्थ में खेले जाने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि मार्नस लाबुशेन को टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है। वेदरल्ड के अलावा, मेजबान टीम ने दो अन्य अनकैप्ड खिलाड़ियों – सीन एबॉट […]

You May Like