
धार । देशभक्ति जन सेवा की शपथ लेकर वर्दी पहनने वाले पुलिसकर्मी अब अपनी शपथ भूलकर अपराधियों पर मेहरबान बने हुए हैं जिससे आम जनता अन्याय का शिकार हो रही है मीडिया के माध्यम से आए दिन ऐसे मामले प्रकाश में आते रहते हैं ऐसा ही एक मामला धार जिले की दसई चौकी क्षेत्र में देखने को मिला यहां एक गांव में पति-पत्नी को कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटा जिसमें दोनों पति-पत्नी के हाथ हड्डी टूट गई व अन्य जगह भी गंभीर चोटे आई बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल भर्ती किया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत होने के कारण उन्हें धार के भोज अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर ऑपरेशन कर पत्नी के हाथ में राड डाली गई वही पति को भी पट्टा चढ़ाया गया इतनी गंभीर मारपीट के बावजूद भी दसई पुलिस चौकी में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने इन दोनों घायल आदिवासी पति पत्नि की रिपोर्ट तक नहीं लिखी वहीं भोज अस्पताल में भी जिन पुलिसकर्मी की ड्यूटी है जो घायल पीडि़तों के बयान लेकर संबंधित थाने पर पहुंचाते है। उन पुलिसकर्मी ने भी अपनी ड्यूटी नहीं निभाई ऐसे में दसई चौकी के पुलिसकर्मियों के साथ-साथ भोज अस्पताल की पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी भी शंका के घेरे में है
सूचना देने के बाद भी भोज अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मी बयान लेने के लिए नहीं आए ऐसे में अब पीडि़तों के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की जा रही है अब देखा यह है कि वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले में गंभीरता दिखाते हैं या वह भी इन पुलिसकर्मियों की तरह पीडि़त गरीब आदिवासी पति-पत्नी की पीडा को अनसुनी कर देंगे ?
