तेंदुआ की खबर ने मचाया हड़कंप, परीक्षण के बाद निकली जंगली बिल्ली

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट परिसर में तेंदुआ दिखने की खबर ने सोमवार को एयरपोर्ट एथॉरिटी के साथ वन विभाग के खेमे में हड़कंप मचा दिया। डुमना एयरपोर्ट के सीसी कैमरे की फुटेज में तेंदुआ जैसे नजर आए जंगली जानवर की जब तक पुष्टि नहीं हो गई तब तक किसी ने भी चैन नहीं ली। करीब एक घंटे तक एयरपोर्ट परिसर में वन विभाग की सर्चिंग की गई और जानवर के पैर के निशान को चैक किया गया, इसके बाद वन्य प्राणी विशेषज्ञ धनंजय घोष ने पुष्टि करते हुए एयरपोर्ट एथॉरिटी को बताया कि फुटेज में जो जानवर दिख रहा है वो तेंदुआ नहीं है बल्कि वो जंगली बिल्ली है। इसकी मौजूदगी खतरनाक नहीं है। तब कहीं जाकर एयरपोर्ट एथॉरिटी ने राहत की सांस ली। मतलब ये कहा जा सकता है कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया की कहावत यहां सिद्ध हो गई।

जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रतिदिन के अनुसार डुमना एथॉरिटी के जिम्मेदारों द्वारा वहां लगे सीसी कैमरे के फुटेज को चैक किया गया जिसमें तेंदुआ जैसा एक जानवर नजर आया इसके बाद तत्काल एथॉरिटी ने वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया और फुटेज की पुष्टि की। वन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि फुटेज में जो जानवर देखा गया है उसके कान खड़े हैं और वह तेंदुआ नहीं है बल्कि जंगली बिल्ली है। गौरतलब है कि डुमना एयरपोर्ट परिसर में वन विभाग द्वारा पहले से ही सुरक्षा के लिहाज से पिंजड़े लगाए गए हैं।

–इनका कहना है—

–डुमना एयरपोर्ट पर तेंदुआ जैसा जानवर फुटेज में देखे जाने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर परीक्षण किया तो पता चला कि एयरपोर्ट परिसर में तेंदुआ नही जंगली बिल्ली थी जो विचरण कर रही थी।

—ऋषि मिश्रा, वन मंडल अधिकारी

Next Post

अभिनेता प्रेमनाथ को पुण्यत‍िथ‍ि पर प्रशंसकों और एम्पायर टॉकीज के पूर्व कार्मिकों ने याद किया   

Mon Nov 3 , 2025
जबलपुर। महान फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ की 33 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिलहरी घाट स्थि‍त उनकी समाधि पर उनको सम्मान देने व प्यार करने वाले प्रशंसकों ने एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजि‍त किया। इस कार्यक्रम में प्रेमनाथ की एम्पायर टॉकीज के पूर्व कार्मिकों के साथ मुंबई से उनके छोटे पुत्र मोंटीनाथ […]

You May Like