
ग्वालियर। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात हुई। दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच यह एकांत वार्ता हुई, जिसके बाद से राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं. कहीं इसे पार्टी के अंदरूनी समीकरणों से जोड़ा जा रहा है, तो कहीं भाजपा के आने वाले निर्णयों की तैयारी माना जा रहा है.
दिल्ली से लौटने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर आज सीधे ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के बाद मीडिया ने जब उनसे शाह के साथ हुई उस मुलाकात पर सवाल किया, तो तोमर ने मुस्कराते हुए कहा कि ‘अरे छोड़ो यार…’ बस इतना कहकर वे अपनी कार की ओर बढ़ गए. उनके इस जवाब ने राजनीतिक अटकलों को और ज्यादा हवा दे दी.
तोमर और शाह की बातचीत को लेकर पार्टी के अंदर कई तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोग इसे सिंधिया-तोमर के बीच चल रहे सियासी मतभेद से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद और प्रदेश में निगम-मंडलों में होने वाली नियुक्तियों से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से किसी ने इस मुलाकात पर कुछ नहीं कहा है.
