मऊगंज। मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन के मार्गदर्शन में शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में रोजगार मेला आयोजित किया गया.
मेले में 635 आवेदकों ने पंजीयन कराया. मेले में शामिल 20 कंपनियों ने 442 युवाओं का चयन किया. कलेक्टर श्री जैन ने रोजगार मेले का निरीक्षण किया तथा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल कंपनी मिग्मा पैकट्रॉन प्रा.लि. इंदौर में 25, बजाज आटोमोबाइल प्रा. लिमिटेड औरंगाबाद में 30, आयसर ट्रक एण्ड बस पीथमपुर में 13, हायर अप्लीएन्सेस इंडिया लि. रंजनगांव पुणे में 20, टाटा मोटर ऑटोमोबाइल कम्पनी अहमदाबाद गुजरात में 6, प्रभा बायोप्लांट्स प्रा.लि. रीवा में 50, पीजी इलेक्ट्रो प्लांट इंडिया लि. पुणे में 8, धूत ट्रान्समिशन औरंगाबाद में 2, इंडिया इंस्ट्यिूट ऑफ स्कील्स डेव्लपमेन्ट गुजरात में 5, संतारा कॉसमेटिक प्रा. लि. अहमदाबाद गुजरात में 4, लेन्सकार्ट इंडिया बिलहरी राजस्थान में 35, याजाकी इंडिया लि. हरियाणा में 16 आदि कम्पनियों ने रोजगार दिया.
