मंडला में बारिश: चट्टानें गिरने और जलभराव से नेशनल हाईवे जाम,सड़क संपर्क टूटा

मंडला: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंडला से होकर गुजरने वाला नेशनल हाईवे इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है। एक ओर जहां पहाड़ों से चट्टानें टूट-टूट कर हाईवे पर गिर रही हैं, वहीं दूसरी ओर बरगी बांध का पानी कई स्थानों पर हाईवे पर वापस आकर जमा हो रहा है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

मौजूदा हालात ऐसे हैं कि छोटी गाड़ियां महज भगवान भरोसे ही रास्ता पार कर रही हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि जिले के प्रमुख मार्ग जैसे बिछिया, कान्हा, नैनपुर, और निवास की ओर जाने वाले रास्तों पर जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे लगभग जाम की स्थिति बन गई है।हाल ही में जबलपुर से निवास मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।

मंडला मुख्यालय स्थित छोटे रपटा में तीन फीट तक पानी बह रहा है, जिससे यहां के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं नर्मदा नदी के किनारे बसी निचली बस्ती के कई गांवों में पानी भरने की खबरें आ रही हैं।प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है और अलर्ट मोड पर टीमें तैनात की गई हैं। मगर जलभराव, चट्टान गिरने और मार्ग अवरुद्ध होने जैसी घटनाओं ने हालात को चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
जनता से अपील:
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अत्यधिक आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और नदी-नालों को पार करने से बचें। आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों से संपर्क करें।

Next Post

कैलिफोर्निया में जंगल की आग एक रात में फैली 50,000 एकड़ क्षेत्र में

Fri Jul 4 , 2025
लॉस एंजिल्‍स, 04 जुलाई (वार्ता) अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग ने एक ही रात में 50 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्रफल को चपेट में ले लिया, जिसके कारण जंगल के आसपास बसे लोगों को इलाके छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा और […]

You May Like