किन्नर कांड के आरोपी पर युवती से कई महीनों तक दुष्कर्म करने का आरोप

इंदौर: किन्नर कांड के मुख्य आरोपी राजा हाशमी पर अब एक और युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने हीरा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि राजा हाशमी ने अपने साथी समीर हाजी के साथ मिलकर उसके साथ लगातार छह माह तक दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व पारिवारिक समस्या के चलते वह पालदा निवासी सिमरन नामक किन्नर के संपर्क में आई थी. सिमरन ने ही उसे एमआर-10 पर आयोजित एक भंडारे में राजा हाशमी से मिलवाया. उसी दौरान राजा ने उसका मोबाइल नंबर लिया और कुछ दिन बाद मिलने बुलाया.

पीड़िता ने बताया कि जब वह मिलने गई तो राजा ने उसे नशा मिला पानी पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई. इसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने विरोध किया तो राजा ने पिस्टल दिखाकर धमकाया. कुछ दिनों बाद राजा ने उसे दोबारा एमआर-10 बुलाया और वहां अपने साथी समीर हाजी से मिलवाया, जिसे उसने बड़ा भाई बताया. इस बार भी पीड़िता के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए गए. पीड़िता ने बताया कि यह सिलसिला करीब छह महीने तक चलता रहा. भय और अपमान के कारण वह इंदौर छोड़कर ननौद चली गई थी. कुछ दिन पहले जब वह वापस लौटी तो करणी सेना नगर अध्यक्ष नितिन ठाकुर, जिला अध्यक्ष जयदीप सिंह चौहान, नगर कार्यकारी अध्यक्ष अभिजीत सिंह बुंदेला, हिंदूवादी नेता कृष्णा वाघ, प्रथम गौर और अधिवक्ता गरीमा बैंडवाल के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

हादसा: रेलवे ब्रिज निर्माण के दौरान दो वाहनों पर गिरी क्रेन, दो लोगों की मौत

Thu Oct 30 , 2025
पीथमपुर: गुरुवार सुबह पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित सागौर रेलवे ब्रिज निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब साढ़े 9 बजे ब्रिज पर गार्डर चढ़ाने के दौरान लगी दो क्रेनों में से एक अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गई। भारी-भरकम क्रेन सीधे नीचे सड़क से गुजर रहे वाहनों पर जा […]

You May Like