
बेगमगंज। मुखबिर की सूचना पर आज नगर के चोर बाबड़ी मोहल्ले से एक अवैध फर्नीचर कारखाने पर वनकर्मियों ने डीएफओ प्रतिभा शुक्ला ने निर्देशानुसार उप वन मण्डलाधिकारी के द्वारा जारी सर्च वारंट पर रेंजर अरविंद अहिरवार के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर एसएल डाबर द्वारा वनकर्मियों की टीम के साथ छापामारी करके चोर बावड़ी मोहल्ले में मनोज विश्वकर्मा पिता कुंदन लाल विश्वकर्मा के द्वारा संचालित अवैध लकड़ी फर्नीचर कारखाने से भारी मात्रा में सागौन का निर्मित 69 नग चिरान एवं 18 नग फर्नीचर एवं फर्नीचर निर्माण में उपयोग करने वाले औजार बड़ी संख्या में जब्त किए गए। जिसका मूल्य डेढ़ लाख रुपए आंका गया है।
रेंजर अरविंद अहिरवार ने बताया कि संबंधित कारीगर मनोज विश्वकर्मा के खिलाफ वन अपराध की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
