जबलपुर: कैमोरी गांव में ग्रामीण और महिलाओं को बरसते पानी में राशन के लिए परेशान होना पड़ा और उन्होंने राशन न मिलने से परेशान होकर पाटन कटंगी रोड पर जाम लगाया। लगभग 4 घंटे महिलाएं बच्चे और ग्रामीण पाटन कटंगी रोड पर कैमोरी गांव में चक्का जाम के लिए बैठे रहे।कारण था कि यहां पर लंबे समय से राशन नहीं बांटा जा रहा था सेल्समैन अखिलेश यादव के द्वारा राशन बांटने का काम शुरू किया गया लेकिन उसमें भी 3 महीने की पर्ची कटवाकर ग्रामीणों को एक माह का राशन दिया जा रहा था.
जिससे नाराज ग्रामीणों ने पाटन कटंगी रोड को जाम कर दिया, जिससे दोनों और वाहनों की कतार लग गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समेन राशन वितरण में धांधली करता है। यही नहीं शराब पीकर राशन बांटा जाता है और ग्रामीणों से 3 महीने की पर्ची कटवा कर एक महीने का राशन ही दिया जाता है जिससे वह परेशान है, लिहाजा उन्होंने पाटन कटंगी रोड को जाम कर दिया।
लगभग 4 घंटे तक चले इस जाम की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आया। वहीं सेल्समेन दुकान बंद करके चला गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर नायब तहसीलदार को भेजा, लेकिन ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं थे प्रशासन की काफी समझाइश के बाद ग्रामीण मानने को तैयार हुए। नायब तहसीलदार जय सिंह धुर्वे ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है और कहां है कि पूरे मामले की जांच करवाने के बाद दोषियों के ऊपर कारवाई की जाएगी
