रेहटी. अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर रेहटी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते 07 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल रेहटी में कुछ लोग ताश के पत्तों से रुपये की हार-जीत पर जुआ खेल रहे हैं. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सभी आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास से 21 हजार 40 रुपए नगद एवं 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए हैं.
