
टीकमगढ़। जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री धर्मेंद्र मोदी का मीडिया को लेकर विवादित बयान वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि मोदी ने पत्रकारों के प्रति आपत्तिजनक और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया, जिससे मीडिया जगत में आक्रोश व्याप्त है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय की है जब कुछ स्थानीय पत्रकार एक कार्यक्रम की कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान धर्मेंद्र मोदी ने मीडिया से जुड़े लोगों को लेकर अनुचित टिप्पणी कर दी।
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पत्रकारों ने इसका जोरदार विरोध किया और मोहनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता धर्मेंद्र मोदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
