
बनखेड़ी। जनपद शिक्षा केंद्र, बनखेड़ी द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला आदिवासी टोला, मछेरा कला में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक राजेश पचौरी और सुनीता साहू को गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को शाला के शैक्षणिक अवलोकन के दौरान सामने आई अनियमितताओं के बाद की गई है। गौरतलब है कि जनशिक्षक महेश कुशवाहा ने स्कूल का अवलोकन किया उस दौरान स्कूल बंद मिला और दोनों शिक्षक गायब मिले। इस कृत्य को गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता माना गया है। बीआरसी कमलेश वर्मा ने शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में, संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजने की चेतावनी दी गई है।
