
पन्ना। पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धरमपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद का कारण सामने आ गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी पंचम सिंह की गिरफ्तारी के बाद थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया ने हवाई फायरिंग की और महिलाओं से गाली-गलौज एवं अभद्रता की, जिससे ग्रामीण भड़क गए और पुलिस पर हमला कर दिया। ग्राम पंचायत प्रतिनिधि शान सिंह के मुताबिक थाना प्रभारी ने आरोपी की 18 वर्षीय नातिन को थप्पड़ मारा और बाल पकड़कर घसीटा था। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने समझाइश देने के बजाय 10 से अधिक राउंड फायर किए जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस घटना से गांव में भाईदूज का उत्सव भी फीका पड़ गया। आरोपी पंचम सिंह को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है। एडीशनल एसपी वंदना सिंह चौहान ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
